बीकानेर: नशे के लिए रुपये नहीं दिए तो नशेड़ी ने सिर पर दे मारा पत्थर, फोड़ डाला सिर
बीकानेर अबतक. 05 मार्च
बीकानेर। ड्यूटी से अपने घर लौट रहे युवक को शराब के लिए लिए रुपये नहीं देना भारी पड़ गया। शराबी ने पत्थर उठाकर उसके सिर पर दे मारा। जिससे उसका सिर फूट गया। उसके सिर में 11 टांके आए है। दरअसल, मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है।
इस आशय की रिपोर्ट दशनाम गोस्वामी मोहल्ला क्षेत्र निवासी कुशाल गिरी ने उस्तों की बारी के बाहर क्षेत्र निवासी प्रदीप पुरी के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट में उसने बताया कि 03 मार्च की रात को ड्यूटी कर वह अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि आरोपी ने उसका रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपये मांगे। जब उसने रुपये नहीं दिए तो आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की तथा पत्थर उठाकर उसके सिर पर दे मारा। जिससे उसका सिर फूट गया। सिर में 11 टांके आए बताए जा रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।