महिला व उसके तीन बच्चों की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी
बीकानेर अबतक. 05 मार्च
एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। जिससे चारों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
दरअसल, मामला अलवर जिले के थानागाजी पुलिस थाना क्षेत्र के दोंदा की ढाणी का है। जहां यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात पति रात करीब 9 बजे घर आया तो महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ सोने चली गई। मंगलवार की सुबह चारों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देने का आरोप लगाया है। महिला का पति तेजपाल एक निजी नर्सिंग का काम करता है। वह सोमवार की रात ड्यूटी से लौटने के बाद सो गया। सुबह जब जगा तो यह दृश्य देखकर दंग रह गया।
इस हादसे में तेजपाल की पत्नी मंजू (35) और उसके तीन बच्चे बड़ी बेटी शिवानी (11), दूसरी बेटी दिव्यांशी (7) और एक बेटा प्रियांशु (6) की मौत हो गई। इस हादसे का क्या कारण है अभी सामने नहीं आया है। लेकिन महिला के पिता ने जहर देकर मारने का आरोप ससुराल वालों के परिवार पर लगाया है। मृतक महिला के पिता ने बताया कि इस घटना की जानकारी छोटी बेटी से मिली। उसकी शादी भी उसी घर में देवर के साथ हुई है। रात को दामाद घर आकर सो गया और बेटी भी अपने बच्चों को लेकर सो गई। सुबह उनकी मौत की खबर मिली। महिला के पिता का जहर देकर मारने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मौका का मुआयना करने के बाद कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर जहर खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जहर खुद खाया गया है या खिलाया गया है, ये जांच का विषय है। मामले की जांच के बाद ही पता लग पाएगा।