बीकाणा की आबो हवा पर बरसात व ओलावृष्टि का असर
बीकानेर अबतक. 04 मार्च
बीकानेर। दो दिन पहले बीकानेर समेत बीकानेर संभाग में हुई बरसात व ओलावृष्टि का असर बीकाणा की आबो हवा में देखने को मिल रहा है। बरसात व ओलावृष्टि ने वातावरण में गुलाबी ठंडक घोल दी है।
बीकानेर अंचल में दो दिन पहले हुई बरसात व ओलावृष्टि के चलते 13-15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा शरीर में सिरहन का अहसास करवा रही है। हालांकि सोमवार को बीकानेर का मौसम साफ रहा और धूप खिली हुई है। कहीं-कहीं हल्के बादल छितराए हुए नजर आए। इस बार देरी से हुए हिमपात तथा मार्च में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के बदले मिजाज के चलते हाल फिलहाल अभी तक पूरी तरह से सदी गई नहीं है और न ही गर्मी आई है। हालांकि खानपान में थोड़ा बहुत जरूर बदलाव आया है।