बीकानेर: रात को एक घर में घुसे बदमाशों ने जमकर की तोडफ़ोड़, छीन ले गये हजारों रुपये, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 05 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के करमीसर गांव में बीती रात एकराय होकर एक घर में पहुंचे बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ की तथा आरोप है कि परिवादी से 60 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। इस आशय की रिपोर्ट करमीसर निवासी ओमप्रकाश जाट पुत्र सुरजाराम जाट ने नाल पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट में बताया कि 03 मार्च की रात को आरोपी रामदेव कॉलोनी निवासी मनोज पुत्र पुराराम व उसके तीन अन्य साथी एकराय होकर उसके घर पहुंचे। आते ही बदमाशों ने गालियां निकालनी शुरू कर दी तथा ऐलानियां धमकियां दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके घर की बाखळ में खड़े उसके डम्पर के शीशे फोड़ डाले तथा उससे 60 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।