बीकानेर: दो दोस्तों के साथ मारपीट व अपहरण का आरोप, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 03 मार्च
बीकानेर। दो दोस्तों के साथ मारपीट व अपहरण का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट सुदर्शना नगर निवासी मोहित पुत्र जयकिशन पंजाबी ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला 29 फरवरी की रात नागणेचेजी का मंदिर पवनपुरी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट में बताया कि 29 फरवरी की रात को वह अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने उसकी बाइक को स्कार्पियो गाड़ी से टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका अपहरण कर लिया तथा उसी के फोन से उसके दोस्त करण को राजीव नर्सिंग होम के पास बुलाया। जब उसका दोस्त वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की तथा उसका भी अपहरण कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कुणाल सिंह राठौड़, सलीम भाटी, सन्नी शर्मा, आदिल, नत्थू खां, विक्की, सलमान पंवार तथा 8-10 अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।