
बीकानेर: रात को पति गया हुआ था बाहर और शराब पीकर घर में घुस आए बदमाश और फिर…
बीकानेर अबतक. 03 मार्च
बीकानेर। घर में घुसकर गाली गलौच करने तथा पति के साथ मारपीट करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। दरअसल, रासीसर गांव निवासी पीडि़ता इलायची देवी विश्नोई ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 26 फरवरी की रात को उसका पति गाड़ी लेकर काम से बाहर गया हुआ था। वह घर पर अकेली थी। आरोप है कि इसी दौरान शराब के नशे में घुत्त आरोपी धीरज कुमार विश्नोई मौका पाकर उसके घर में घुस आया। उसके साथ दो व्यक्ति और थे। जो कि दरवाजे के बाहर खड़े हुए थे। धीरज ने उसको गालियां निकालनी शुरू कर दी। इसी दौरान उसका पति भी आ गया। जिसको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। उसके पति ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने उसके पति पर ईंटें फेंकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।