बीकानेर के इस स्टेट हाइवे पर अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी पलटी, एक घायल
बीकानेर अबतक. 03 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के स्टेट हाइवे पर बीती रात को एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक जना घायल हो गया। दरअसल, मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां आडसर गांव में बीती रात को यह सडक़ हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बेकाबू हुई बोलेरो कैम्पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई तथा रपटती हुई स्टेट हाइवे के नजदीक स्थित एक बाड़े में जा घुसी। जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में धर्मवीर सिंह घायल हो गया। जिसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको बीकानेर रैफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।