बीकानेर: 14 साल की लडक़ी को खेत से उठा ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला
बीकानेर अबतक. 04 मार्च
बीकानेर। बीकानेर में एक 14 साल की लडक़ी को उठा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला 02 मार्च की दोपहर का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता के पिता ने नोखा पुलिस थाने में दी है।
पीडि़ता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि 02 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ खेत में सरसों की फसल काट रहा था। उसी दौरान उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी अपने खेत में फसल को पानी पिलाने के लिए पाइप लाइन बदल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी कालूराम उसकी बेटी को उठाकर अपने खेत में ले गया। जहां सरसों की फसल के बीच उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने आपबीती अपनी मां को बताई। इस पर पिता व भाई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए जाने लगे तो आरोपी ने उन्हें रोका तथा धमकियां दी।