बीकानेर: दिनदहाड़े दुकान में घुसकर पति ने गोली मारकर पत्नी की कर दी हत्या

बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर जिले से सटे फलौदी जिले में दिनदहाड़े दुकान में घुसकर पत्नी को गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इन दोनों की 13 साल पहले शादी हुई थी। कोर्ट में भरण-पोषण को लेकर इन दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी का पीहर फलौदी का खारा गांव है तथा पति बीकानेर जिले के नगरासर का रहने वाला है। नगरासर में ही पति मेडिकल स्टोर चलाता है। इन दोनों के दो बच्चे है। एक 12 तो दूसरा 10 साल का है। हाल फिलहाल अनामिका विश्नोई (33) फलौदी कस्बे में किराए पर रह रही थी तथा वह नागौर रोड स्थित सिटी पॉइंट के पास नारी कलेक्शन के नाम से दुकान चलाती थी।
पुलिस के मुताबिक वारदात कल दोपहर की है। हत्या करने के बाद से उसका पति महीराम मौके से फरार हो गया।बताया जा रहा है कि फायरिंग की इस घटना से पूर्व आरोपी पति महीराम ने अनामिका को उसके घर जाकर भी धमकाया था कि ‘आज या तो तू रहेगी या मैं’। उसके बाद दोपहर में दुकान पर पहुंचकर की उसकी हत्या कर दी। हत्या की यह खौफनाक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस दौरान पति-पत्नी दोनों के बीच बहस हुई थी। सीसीटीवी फुटैज के मुताबिक दोपहर को घटना के बाद उसने अनामिका को कुर्सी पर बैठे हुए देखा था। दोपहर 3 बजे तक जब अनामिका बाहर नहीं आई तो वह दुकान के गेट पर गया। वहां देखा वह काफी देर से कुर्सी पर झुकी हुई बैठी है। जब हलचल नहीं हुई तो दुकान मालिक ने अंदर जाकर देखा। वहां खून बिखरा हुआ था और फर्श पर गोली का खोल पड़ा हुआ था। उसके बाद दुकान मालिक ने अनामिका के पिता तेजाराम को घटना की सूचना दी।