बीकानेर: आईबी ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में संदिग्ध कैंटीन संचालक को लिया हिरासत में
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रैंज में एक अवैघ केंटीन संचालक को सीधे आईबी (अन्वेषण ब्यूरो) ने हिरासत में लिया है। इसमें बीकानेर पुलिस को शामिल नहीं किया गया है। फिलहाल आईबी हिरासत में लिए गए केंटीन संचालक से पूछताछ कर रही है। उसको गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
दरअसल, इन दिनों महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-जापान का संयुक्त रूप से युद्धाभ्यास किया जा रहा है। इसी दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सभी फोन व मोबाइल सर्विलांस पर लिए हुए थे। इसी दौरान एक इन्टरनेशनल कॉल की गई। यह कॉल महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में केंटीन चला रहे एक युवक ने की। कॉल युद्धाभ्यास से पहले की या बाद में फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, किंतु केंटीन दो रिश्तेदार चला रहे है। जिसमें से एक ने इन्टरनेशनल कॉल की है। इस पर मौके पर पहुंची आईबी की टीम ने इस युवक को हिरासत में ले लिया है। यह युवक चूरू जिले का रहने वाला है तथा अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर केंटीन चला रहा था।