

बीकानेर: जान से मारने की नियत से गाड़ी को मारी टक्कर, दो भाइयों से लाठी व सरियों से मारपीट, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। गाड़ी में सवार होकर जा रहे दो भाइयों को जान से मारने की नियत से बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। आरोप है कि बदमाशों ने इनको लाठी व सरियों से पीटा तथा उनकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। इस मामले में नौ जनों को नामजद किया गया है।
दरअसल, मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है तथा वारदात 25 फरवरी की बताई जा रही है। इस आशय की रिपोर्ट सुरपुरा निवासी राधेश्याम कुम्हार पुत्र भंवरलाल ने पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका भाई गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। सुरपुरा गांव में गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने उसको जान से मार देने की नियत से उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसको व उसके भाई के साथ लाठी व सरियों से मारपीट की तथा उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गणेशाराम पुत्र रामेश्वर लाल, भंवरलाल पुत्र रामचन्द्र, गोपालराम पुत्र रुपाराम, आशाराम पुत्र रुपाराम, गिरधारी लाल पुत्र राम लाल, रेखाराम पुत्र रामलाल, रामनिवास पुत्र चैनाराम, मामराज पुत्र रामेश्वर लाल, श्रीराम पुत्र रुपाराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।