

बीकानेर: जिस लडक़ी को मरा समझा, वह लडक़ी अपने प्रेमी के साथ उसके घर में जिंदा मिली
बीकानेर अबतक. 26 फरवरी
बीकानेर। एक सप्ताह पहले सडक़ किनारे जमीं में दफन जिस लडक़ी का शव मिला। उसकी शिनाख्त सुमन के रूप में हुई थी, किंतु पुलिस ने सुमन के फोन कॉल की डिटेल निकलवाई तो वहीं सुमन बीकानेर के लूणकरनसर क्षेत्र के कालवास गांव में अपने प्रेमी के साथ जिन्दा मिली। दरअसल, यह सनसनी खेज मामला सरदारसर के खेजड़ा के नजदीक का है। जहां 18 फरवरी को सडक़ के किनारे जमीन में दबे मिले लडक़ी के शव की पहचान के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया। शव की पहचान 6 दिनों बाद देवासर गांव निवासी भजनगर गुसाई ने अपनी बेटी सुमन (18) के रूप में पहचान की थी। किंतु परिजन शव लेने से इनकार कर रहे थे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उसके बाद पुलिस ने सुमन के फोन की कॉल डिटेल निकवाई तो उसके सम्पर्क में रहे देवासर गांव के सावरगर व उसकी पत्नी सुमन तथा राकेश गुंसाई से पूछताछ की। उसके बाद सामने आया कि सुमन अपने प्रेमी कानाराम (23) निवासी कालवास के घर में जिंदा है। इसके बाद पुलिस कालवास गांव पहुंची और सुमन और उसके प्रेमी को भानीपुरा थाने लेकर आई, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सुमन की आठ माह पहले ही राजगढ़ के बांसड़ा निवासी विनोद गोस्वामी के साथ उसकी शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि वह वहां एक माह बाद ही अपने पति को छोडक़र अपने प्रेमी लूणकरनसर के कालवास गांव निवासी कानाराम जाट के साथ चली गई। वहां से सुमन के परिवार वाले उसको लेकर आए थे। उसके बाद 15 जनवरी को सुमन परिवार वालों को बिना बताए ही घर से निकल गई थी। बताया जा रहा है कि सुमन का इंस्टाग्राम के माध्यम से कानाराम के साथ सम्पर्क हुआ था। धीरे-धीरे बातचीज का सिलसिला शुरू हुआ तथा चार माह पहले वह उसको भगा ले गया था। समझाइश करने के बाद वह वापस आ गई किंतु 15 फरवरी को एक बार फिर वह अपने घर से गायब हो गई थी।