क्रेन-कार की भिड़ंत, हादसे में जीजा साले की हो गई मौत, अभी हाथों की मेंहदी भी नहीं छुटी थी, एक की 6 दिन तो दूसरे की 10 दिन पहले हुई थी शादी
बीकानेर अबतक. 25 फरवरी
बीकानेर। इसे नियति कहे या फिर संयोग। शादी से दोनों के परिवार खुशियों से सराबोर थे। जीजा व साले की शादी को लेकर दोनों घरों में अभी तक शादी की रस्में भी पूरी नहीं हुई थी। इन दोनों के हाथों की मेंहदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था, कि सडक़ हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि इनमें से साले की छह दिन यानी 18 फरवरी तो तो दूसरे जीजा की दस दिन पहले यानी 14 फरवरी को शादी हुई थी। हादसे के बाद शादी की खुशियां काफूर हो गई और दोनों ही घरों में मातम छा गया।
दरअसल, मामला अलवर जिले के राजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां अलवर-शिकंदरा मेगा हाइवे पर के्रेन व कार की भिड़ंत में जीजा-साले की मौत हो गई। शादी के बाद ये दोनों मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मृतक जीजा कपिल यादव और उसका साला कुलदीप यादव है। इस आशय की रिपोर्ट रोहडाई उस्मानपुर रेवाड़ी निवासी राजेन्द्र कुमार यादव ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को उसका पोता कपिल यादव और उसका साला कुलदीप यादव परिवार सहित रिश्तेदारों के साथ बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। उसी दौरान बावड़ी तिराहे के समीप पहुंचे तो एक क्रेन तेज गति से लहराते हुए आई और सडक़ के साइड में चल रही उनेके पोते की कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे कपिल और उसके पास बैठे साले की मौत हो गई।