बीकानेर: पुलिस ने अवैध नशे के साथ दो को पकड़ा, पंजाब लेकर जा रहे थे नशा
बीकानेर अबतक. 25 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर की जामसर थाना पुलिस ने मुखबिर की रिपोर्ट के आधार पर अवैध नशे के साथ दो जनों को पकड़ा है। ये दोनों युवक पंजाब के रहने वाले है तथा नशा पंजाब लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को इनकी सूचना मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों को पुलिस ने धरदबोचा। इसके कब्जे से पुलिस को नौ किलोग्राम अवैध डोडा मिला है।
जामसर थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो जने नशा पंजाब लेकर जा रहे है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंच इन दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से नौ किलोग्राम अवैध डोडा मिला है। पुलिस ने आरोपी अजायब सिंह व बंटी सिंह को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज किया है।