सनसनीखेज मामला: बीकानेर में एक महिला को चार लाख रुपयों में बेचा, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 24 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला को चार लाख रुपये में बेच दिया गया। दरअसल, यह मामला इस्तगासे के जरिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पीडि़ता नाहरवाली अनूपगढ़ की रहने वाली है। जो कि हाल फिलहाल श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गांव में रह रही है। इस्तगासे में बताया कि तकरीबन 10 वर्ष उसके पति की मौत हो गई थी। उसके पीहर में किसी के नहीं होने तथा ससुराल वालों की मारपीट से तंग व परेशान होकर वह हाल फिलहाल बिग्गा गांव में अपने पति के साथ रह रही है।
इस्तगासे में पीडि़ता ने नाहरवाली निवासी सरदाराराम भाट, चक 16 रावतसर निवासी सुभाष पुत्र शेराराम भाट तथा दो अन्य पर आरोप लगाया है। इस्तगासे में पीडि़ता ने बताया कि छह माह पूर्व आरोपी सरदाराराम ने उसको झांसा देकर बिग्गा गांव से उसको श्रीडूंगरगढ़ बुलाया। आरोप है कि जहां आरोपी ने उसको चार लाख रुपये में सुभाष को बेच दिया। आरोप है कि आरोपी उसको जबरन अपने साथ ले गया तथा उसके साथ मारपीट की व दुष्कर्म किया। जहां से किसी तरह से वह उनके चंगुल से भागकर बिग्गा गांव वापस पहुंची। आरोप है कि आरोपी अपने भाइयों के साथ हाथों में हथियार लेकर उसको ढूंढ रहे है। उसका अपहरण होने तथा जान से मार देने की आशंका है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।