बीकानेर: घर छोडऩे के बहाने बदमाशों ने महिला को बनाया बंधक, गहने उतरवाए, जान से मार देने की दी धमकी
बीकानेर अबतक. 24 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में एक महिला को घर छोडऩे के बहाने बदमाशों ने अपनी मोटर साइकिल पर पहले लिफ्ट दी, बाद में उसको सूनसान स्थान पर लेजाकर उसके गहने उतरवा लिए तथा बंधक बनाते हुए उसके बच्चों व भाई को जान से मार देने की धमकियां दी। दरअसल, मामला बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता सुजानदेसर की रहने वाली है। दरअसल, रेखा (19) पत्नी ओमप्रकाश ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। जिसमें करमीसर निवासी नाथूराम पुत्र हड़मानराम नायक व आकाश पुत्र सोहनलाल नायक पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि 19 फरवरी को सुजानदेसर स्थित लोकदेवता बाबा रामदेवजी मंदिर के पास आरोपियों ने उसको घर छोडऩे के बहाने उसको लिफ्ट देते हुए उसको अपनी मोटर साइकिल पर बिठा लिया। आरोपी उसको सूनसान स्थान पर लेकर गए। जहां आरोपियों ने उसके गहने उतरवा लिए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कहा कि अभी तो तेरे गहने ही उतारे है, तेरी नथ भी उतार देंगे तथा जगह-जगह बेचकर हम धनराशि की उगाही भी करेंगे। आरोप है कि आरोपियों ने उसके मोबाइल की सिम को तोड़ डाला तथा कमरे में बंद करते हुए कहा कि यहीं पर बैठी रहना वरना तेरे बच्चों व भाई को जान से मार देंगे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।