बीकानेर में हाइवे पर बस-ट्रक की भिड़ंत में कई लोग हुए घायल
बीकानेर अबतक. 24 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को हुए सडक़ हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार को बीकानेर-जयपुर हाइवे बेनीसर के निकट हुआ। जहां बस व ट्रक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ट्रक चालक समेत चार-पांच जने घायल हो गए। गनीमत रही हादसे में किसी की जान नहीं गई। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

बीकानेर: सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 24 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस आशय का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। जहां 22 फरवरी को कोडमदेसर व जयमलसर सडक़ मार्ग पर हुआ। जहां बाइक पर जा रहे युवक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक के भाई खारा निवासी विनोद मेघवाल पुत्र जीवणराम ने थाने में रिपोर्ट दी है कि 22 फरवरी को उसका भाई जयमलसर-कोडमदेसर रोड पर मोटर साइकिल से जा रहा था। इसी दरौन अज्ञात वाहन ने उसके भाई को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।