बीकानेर: खून से लथपथ पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर पहुंचे युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 24 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र से खून से लथपथ पहुंचे युवक की पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाते-लाते मौत हो गई। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान साजनवासी निवासी मुनीराम (30) पुत्र जेठाराम जाट के रूप में हुई। उसे गंभीर हालत में उसका भाई अरुण व अन्य लोग लेकर आए थे।
पुलिस के अनुसार, मृतक के भाई अरुण ने बताया कि उसका भाई गांव की गुवाड़ से गुजर रहा था, तब पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने सिर पर लाठी से वार किया, जिससे मुनीराम की मौत हुई है। अरुण ने बताया कि उसके ही निकट रिश्तेदारों ने उसके भाई मुनीराम पर हमला किया। सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी। युवक की हत्या की सूचना के बाद पुलिस उसे घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाने वालों से पूछताछ करने में जुटी।