बीकानेर: शादी में जा रहे युवकों की बाइक आगे चल रहे ऊंटगाड़े से जा भिड़ी, एक की मौत
बीकानेर अबतक. 23 फरवरी
बीकानेर। शादी समारोह में जा रहे दो दोस्तों की मोटर साइकिल आगे चल रहे ऊंटगाड़े से जा भिड़ी। हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना नाल पुलिस थानान्तर्गत कोडमदेसर व जयमलसर गांवों के बीच की है। जहां बाइक पर सवार होकर दो दोस्त शादी समारोह में सरीक होने के लिए जा रहे थे। जयमलसर व कोडमदेसर के बीच उनकी मोटर साइकिल आगे चल रहे ऊंट गाड़े से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक जने की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त बम्बलू हाल खारी निवासी बजरंग के रूप में हुई है।