बीकानेर: हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी ने जेल में लगाई फांसी
बीकानेर अबतक 23 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के केन्द्रीय कारागार में बीती देर रात को हत्या के मामले में विचाराधीन एक बंदी ने आत्महत्या कर ली। जेल सुरक्षाकर्मी जब बैरक की तरफ गया तो बंदी को लटका पाया। तब अधिकारियों को सूचना दी। घटना का पता चलने पर जेल अधीक्षक आर अनंतेश्वरन मौके पर पहुंचे। जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी जालोर निवासी प्रदीप राव हत्या के मामले में विचाराधीन था। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि बंदी प्रदीप काफी समय से तनाव में था।

बीकानेर: शराब के नशे में युवक ने घर के छप्पर में फांसी लगाकर दी जान
बीकानेर अबतक. 23 फरवरी
बीकानेर। शराब के नशे में आत्महत्या करने का मामला नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई भंवरालाल पुत्र सुखराम निवासी पंचायत भवनी के पीछे गुंसाईसर ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना घटना प्रार्थी के मकान की है। प्रार्थी ने बताया कि उसाके छोटे भाई राजुराम ने शरब पीकर घर में बने छपरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसमें उसकी मौत हो गयी।