बीकानेर: नाबालिग को घर ले जाकर कुकर्म करने का प्रयास, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 23 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को अपने घर ले जाकर उसके साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त नाबालिग के पिता ने थाने में दी है। रिपोर्ट में सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को नामजद किया गया है। आरोप लगाया है कि आरोपी उसके 10 वर्षीय बेटे को बहला फुसलाकर अपने घर लेकर गया। आरोप है कि जहां आरोपी ने उसके नाबालिग बेटे के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।