बीकानेर: घात लगाए बैठें बदमाशों ने बाइक पर जा रहे दो दोस्तों की लाठी व डण्डों से कर दी पिटाई
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो दोस्तों की घात लगाए बैठें दोस्तों ने जमकर पिटाई कर डाली। इस आशय की रिपोर्ट इंस्ट्रीयल एरिया रानीबाजार क्षेत्र निवासी शाहरुख तंवर ने कोटगेट पुलिस थाने में दी है। दरअसल, मामला 20 फरवरी का बताया जा रहा है। रिपोर्ट में शाहरूख ने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की रात को तकरीबन आठ बजे वह अपने दोस्त सोइल के साथ घर से धोबीतलाई की ओर जा रहा था। आरोप है कि जब वे दोनों भैंरूदान का बंगला तक पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी अखिल समेजा व उसके दोस्त मोनू तथा दो अन्य ने उनका रास्ता रोककर लाठी व डण्डों के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।