बीकानेर के इस बस स्टैण्ड पर बेकाबू हुई कार ने चार जनों को कुचला, चारों सीधे पहुंचे अस्पताल
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हुई एक कार ने दो जनों को टक्कर मारने के बाद बाइक पर सवार होकर जा रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी। जिससे चारों जने घायल हो गए। तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ के स्टेट हाइवे स्थित जैतासर गांव के बस स्टैण्ड पर स्कूल जाने के लिए खड़े हुए थे। श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तोलियासर जा रही कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई तथा जैतासर गांव के बस स्टैण्ड पर स्कूल जाने के लिए खड़े मोहनराम व बाबूलाल को टक्कर मार दी। उसके बाद भी कार नहीं संभली और कार की गति तेज होने के कारण कार चालक ने तोलियासर भैंरूजी मंदिर दर्शन करने के लिए मोटर साइकिल पर जा रहे बिग्गा बास निवासी मुकेश कुमार व उसकी बहन विजयलक्ष्मी को टक्कर मार दी। जिससे चारों जने घायल हो गए। इन सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है।