बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से महिला व युवक की मौत
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में बीते चौबीस घंटों में पानी में डूबने से एक महिला व एक युवक की मौत होने के समाचार सामने आ रहे है। दरअसल, यह दोनों घटनाएं अलग-अलग क्षेत्र से है। पहली घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के सिनियाला गांव की रोही की है। जहां डिग्गी में डूबने से सिनियाला गांव निवासी प्रेमचन्द (25) पुत्र कोजाराम की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई भूराराम ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी को उसका भाई प्रेमचन्द खेत में बनी पानी की डिग्गी पर लगे बूस्टर को चालू करने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और डिग्गी में जा गिरा। जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चक 02 आरएम लाखनसर गांव की रोही की है। जहां डिग्गी में डूबने से गीता देवी (55) की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पुत्र रामलाल पुत्र सरदारा राम मेघवाल ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 20 फरवरी को उसकी मां गीता देवी डिग्गी से पानी निकाल रही थी। इसी दरम्यान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरी। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।