बीकानेर: आपसी रंजिश के चलते युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मार देने का किया प्रयास, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 22 फरवरी
बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसको जान से मार देने के प्रयास का मामला देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है।
सुरधना चौहानन के रहने वाले सुरेन्द्र कुमावत ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी इसी गांव निवासी चान्द सिंह पुत्र करणी सिंह व उसका परिवार उससे रंजिश रखता है तथा कई बार उसको जान से मार देने की धमकियां दे चुके है। आरोप है कि 21 फरवरी की शाम को वह सुरधना चौहानान गांव के खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी चांदसिंह ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचा। आरोप है कि आरोपी ने उसको जान से मार देने के इरादे से उस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, किंतु किसी तरह से उसने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।