बीकानेर: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम 21 फीट का अनूठा ज्ञापन
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी


बीकानेर। आज अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस है। मायड़ भाषा को मान्यता देने की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान मोट्यार परिषद के बैनर तले प्रदेश के सभी जिलों, उपखण्डों व तहसीलों पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। बीकानेर में राजस्थान मोट्यार परिषद के बैनर तले विभिन्न भाषा हितैषी संस्थाओं के सहयोग से 21 फीट का ज्ञापन जिला कलक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा गया। बता दें कि 21 दिनों की पदयात्रा के दौरान एक लाख लोगों के हस्ताक्षर इस ज्ञापन पर करवाए गए है। ज्ञापन देते वक्त राजस्थान मोट्यार परिषद के उपाध्यक्ष डॉ गौरीशंकर प्रजापत, डॉ हरिराम विश्नोई, राजेश चौधरी, सुदेश राजस्थानी, राजूनाथ, रामावतार शर्मा, नमामिशंकर आचार्य, हिमांशु टाक, प्रशांत जैन, सरजीत सिंह, करण चौधरी समेत राजस्थान भाषा के बड़ी संख्या में हितैषी मौजूद रहे।