बीकानेर: ब्लैकमेल व परेशानी से आह्त होकर युवक ने दी जान, पिता ने शव लेने से किया इनकार, चार आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी
बीकानेर। ब्लैकमेल व लगातार तंग व परेशान करने से युवक ने अपनी जान दे दी। उधर मृतक के पिता ने जांच बदलवाने की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक जांच उच्च स्तरीय अधिकारी से नहीं करवाएंगे तब तक शव नहीं लेंगे।
दरअसल, मृतक के पिता ने चार जनों को इस मामले में नामजद किया है। मृतक के पिता जस्सूसर गेट पॉस्ट ऑफिस के निकट रहने वाले रमेश पांडिया ने चार जनों के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले महावीर प्रसाद सोनी, ज्योति सोनी, देवकी सोनी व वीरेन्द्र कुमार को नामजद किया गया है। दरअसल, 20 फरवरी यानी कल दोपहर तीन बजे दिनेश पांडिया पुत्र रमेश पांडिया ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली थी। मृतक के पिता का आरोप है कि आरोपी उसके पुत्र को ब्लैकमेल तथा लगातार तंग व परेशान कर रहे थे। जिसकी वजह से उसके बेटे ने ऐसा कदम उठाया है। उनका कहना है कि इस मामले में और लोग भी शामिल है। उनके मुताबिक उन्होंने 17 सितम्बर वर्ष 2022 को शिकायत भी दर्ज करवाई थी। जिसके तहत विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया था, किंतु आरोपियों के प्रभाव के चलते मामले की जांच नहीं होने दी और इस मामले में एफआर लगा दी गई थी। मृतक के पिता इस थाने में किसी भी जांच अधिकारी से जांच नहीं करवाकर इस मामले की उच्च स्तरीय अधिकारी से जांच कराने की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक शव नहीं लिया जाएगा।