

बीकानेर: हाइवे पर कार-मोटर साइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी
बीकानेर। बीती देर शाम हाइवे पर कार-मोटर साइकिल की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक मेडिकल एजेंसी में काम करते थे तथा पेमेंट लाने के लिए जाते वक्त ये दोनों युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। जिससे एक जने की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको जयपुर ले जाया गया, किंतु बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
दरअसल, यह मामला चूरू जिले के सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बिसाउ वार्ड 10 निवासी फैजल खां और सुजानगढ़ वार्ड 27 हाल रतननगर निवासी नितिन शर्मा है। ये दोनों नया बस स्टैंड स्थित एक मेडिकल एजेंसी में काम करते थे। ये दोनों मोटर साइकिल पर टमकोर सांखू फोटे व ढाढर से एजेंसी का पेमेंट लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान ढाढर टोल नाके पर सामने से आ रही कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी और उसके बाद डिवाइडर से टकराने के बाद कार भी पलट गई। हादसे में फैजल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने जयपुर ले जाते वक्त बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।