बीकानेर पुलिस बेडे में बड़ा फेरबदल, भारी तादाद में हुए तबादले
बीकानेर अबतक. 21 फरवरी


बीकानेर। बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बीती देर रात पुलिस के अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक के तबादलों की सूची जारी की है। जारी सूची के मुताबिक दो निरीक्षक, नौ उप निरीक्षक, 27 सहायक उप निरीक्षक, 59 हैड कांस्टेबल व 212 कांस्टेबलों के तबादले किए है।