बीकानेर: सफाईकर्मी की भतीजी की शादी में मामा बनकर आई पुलिस, इतना दिया सहयोग
बीकानेर अबतक. 20 फरवरी


बीकानेर। बीकानेर के महाजन थाना पुलिस ने सफाईकर्मी की भतीजी की शादी में आर्थिक सहयोग देकर एक मिसाल पेश की है। दरअसल, सूरज वाल्मीकि महाजन पुलिस थाने में लम्बे समय से सफाईकर्मी के रूप में अपनी सेवा देता आ रहा है। उसकी भतीजी की शादी के चलते पुलिस न केवल मामा बनकर उसकी शादी में पहुंची। बल्कि आर्थिक सहयोग देते हुए वधू को आशीर्वाद भी दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए थाने के पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मी की भतीजी की शादी में सहयोग करने के लिए उठाए इस बीडा का हर ओर तारीफ व सराहना हो रही है। पुलिसकर्मियों ने विवाह समारोह में पहुंचकर इस परिवार को 11 हजार दो सौ रुपये की आर्थिक मदद की है।