

बीकानेर: कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम, तेज हवा के साथ यहां हुई बारिश के साथ चने के आकार के गिरे ओलें
बीकानेर अबतक. 20 फरवरी
बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर बीकानेर संभाग में देखने को मिला। चूरू में अंचल सहित पूरे जिले में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चली और देर रात चूरू, रतनगढ़,राजलदेसर में मेघ गर्जनाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। सुजानगढ में झमा-झम बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। मौसम में इस बदलाव के बाद मंगलवार सुबह न्यूनमत तापमान में 8.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रिमझिम बारिश के बाद हल्की सर्दी का एहसास हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके कारण जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने तथा राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने की प्रबल सम्भावनाएं हैं।
दूसरी ओर सोमवार को आसमां में बादळवाही के बाद दूसरे दिन मंगलवार को बीकानेर में मौसम पूरी तरह से साफ रहा। बीकानेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सिय तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। आसमां पूरी तरह से साफ है तथा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर हवा चल रही है।