बीकानेर के होटल पैराडाइज पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
बीकानेर अबतक. 20 फरवरी
बीकानेर। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह मंगलवार को बीकानेर से लोकसभा चुनाव की तैयारी का ‘श्रीगणेश’ करने बीकानेर पहुंच गए हैं। शाह हवाई अड्डे से सीधे रानीबाजार स्थित होटल पैराडाइज पहुंचे। जहां लगातार तीसरी बार राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा करने के लिए भाजपा ने यहां क्लस्टर योजना के तहत काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में मंगलवार को बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में एक के बाद एक मीटिंग होगी। गृह मंत्री अमित शाह बीकानेर पहुंच गए वंदेमातरम् गान के साथ मीटिंग शुरू हुई। मंगलवार को अमित शाह सबसे पहले बीकानेर के पार्क पैराडाइज में अमित शाह के साथ मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा मंच पर मौजूद है। जहां शाह बीकानेर के तीन लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं से मुलाकात कर रहे है। दोपहर को शाह उदयपुर की कृषि मंडी तथा शाम को जयपुर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में भाजपा की जीत के मूलमंत्र की चर्चा करेंगे।