बीकानेर: शादी समारोह में जा रहे तीन भाइयों की कार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी, तीनों की मौत
बीकानेर अबतक. 19 फरवरी
बीकानेर। शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से जा रहे तीन भाइयों की कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीनों भाइयों की मौत हो गई। इससे उनके घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा तीनों भाइयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
दरअसल, पुलिस के मुताबिक रविवार को यह सडक़ हादसा घड़साना मंडी के नजदीक नेशनल हाइवे भारतमाला सडक़ पर चक 07 एमडी के नजदीक हुआ। पुलिस के मुताबिक ये तीनों युवक रविवार रात को कार में सवार होकर रावला मंडी के चक 13 डीओएल में रिश्तेदारी के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान इनके आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी कार ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में रविन्द्र कुमार (35) पुत्र रामस्वरूप लिखमीसर पीलीबंगा, सुभाष कुमार (40) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी रावतसर और अजय कुमार (26) पुत्र इन्द्रजीत निवासी चक 03 एमएसडी रायसिंहनगर की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे। पुलिस के मुताबिक कार में इन तीनों के शव बुरी तरह से फंस गए थे। जिनको बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को इन तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिए है।