बीकानेर में एक ही घंटे के दरम्यान दो महिलाओं के गले से झपट्टा मारों ने उड़ाई सोने की चेन
बीकानेर अबतक. 19 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक ही घंटे के दरम्यान दो अलग-अलग स्थानों से सोने के चेन स्नेचर के दो अलग-अलग मामलें सामने आए है। चौधरी कॉलोनी निवासी सगराम गोदारा ने बताया कि वह अपनी मां के साथ चौधरी कॉलोनी रोड नम्बर 7 से शाम को तकरीबन पांच बजे जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश उसकी मां के गले में पहना सोने का फुलड़ा तोडक़र फरार हो गए। इसी प्रकार से चौपड़ाबाड़ी निवासी प्रिया सोनावत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाई के साथ शाम को तकरीबन साढ़े चार बजे मोटर साइकिल से जा रही थी। गणेश टैंट हाउस के नजदीक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश उसके गले से सोने की चेन तोडक़र फरार हो गए।