बीकानेर: दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक जने की हत्या
बीकानेर अबतक. 19 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर संभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक जने की मौत होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, मामला हनुमानगढ़ जिले के 13 पीएस गांव का बताया जा रहा है। जहां आपसी दो पड़ौसी आपसी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। इन सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक जने की मौत हो गई। जबकि शेष घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतक मुखराम नामक व्यक्ति बताया जा रहा है।