महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा
न्यूज नेटवर्क जयपुर. 19 फरवरी


राजस्थान में आज बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया। राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बांसवाड़ा के बागीदौरा से कांग्रेस विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने हाथ का साथ छोडक़र बीजेपी का दामन थाम लिया है। राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। मालवीय राजस्थान के बड़े आदिवासी नेता हैं। वे कांग्रेस सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। पिछले दिनों वे नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल थे।