बीकानेर: जमीं के सौदे में 51 लाख रुपये हड़पने का आरोप, चार आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 17 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में 51 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। मामले में चार जनों को नामजद किया गया है। दरअसल, इस्तगासे में शिवशक्ति विहार जयपुर रोड निवासी रामगोपाल ने उदासर निवासी नवरतन सेठिया, अनिल कुमार सेठिया, संजू सेठिया व दिव्य सेठिया पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसको एक बाड़ा 2014 में तथा दूसरा बाड़ा 2021 में बेचा था। तब से लेकर आज तक इन दोनों बाड़ों पर उसी का कब्जा है। आरोप लगाया है कि सभी आरोपियों ने मिलकर एक झूठे वसीयतनामे के जरिए उन दोनों बाड़ों को उससे हड़पना चाहते है। उसे इसकी प्रमाणित कॉपियां दी है। जबकि मूल दस्तावेज आज तक उसको नहीं दिए है। आरोप है कि उक्त दोनों बाड़ों की एवज में आरोपी उससे अलग-अलग किश्तों में 51 लाख रुपये की राशि भी हड़प चुके है। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।