एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ व उनके बेटे नकुलनाथ की भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें तेज
न्यूज नेटवर्क. 17 फरवरी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे व सांसद नकुलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने को लेकर किसी भी वक्त टिप्पणी कर सकते हैं। बता दें कि कमलनाथ और उनके बेटे के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को उस वक्त और हवा मिली जिस समय नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से कांग्रेस लिखा हुआ हटा दिया। इससे थोड़ी देर पहले ही कमलनाथ ने अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर अचानक अपने बेटे के साथ दिल्ली रवाना हो गए। वहीं उनके इस दौरे को लेकर सूबे में राजनीति तेज हो गई है।
बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीतिक में जिस तरह से बयान बाजी का दौर जारी है, उससे भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि कमलनाथ और नकुलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।