कमाल… अब बिना इंटरनेट और स्मार्ट फोन के भी कर सकेंगे यूपीआई से पेमेंट
न्यूज नेटवर्क जयपुर. 17 फरवरी
यूपीआई से डिजिटल पेमेंट (भुगतान) की क्रांति के बाद अब इसमें नया सिस्टम शुरू होने जा रहा है। आमजन बिना इंटरनेट और स्मार्ट मोबाइल की बजाय (की पेड मोबाइल) से भी पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आईटी एक्सपो में मीडिया से बात करते हुए डिजिटल इंडिया के सीईओ अमिताभ नाग ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वॉयस कमांड के जरिए यूपीआई से भुगतान की सुविधा देश में शुरू हो गई है और यह हिंदी और अंग्रेजी में चल रही है। अब इसे पांच स्थानीय भाषा में भी जल्द शुरू करने वाले हैं।

इस तरह कर सकेंगे भुगतान
मोबाइल से एक नंबर डायल करना होगा और इससे वह आपसे उस नंबर या व्यक्ति के बारे में पूछेगा, जिसे आपको पैसा ट्रांसफर करना है। यदि आपके पास नंबर सेव नहीं है तो नंबर बोलकर या टाइप करके बताना होगा। उस व्यक्ति का नाम बोलने के बाद आपको कंफर्म करना होगा। इसके बाद सिस्टम ट्रांसफर की जाने वाली राशि पूछेगा। राशि बताने के बाद संबंधित व्यक्ति को राशि ट्रांसफर की जा सकेगी।

चूजर्स को मिलेगी नई सुविधा
नई सुविधा के जरिए यूजर्स को वॉयस कमांड के जरिए बैंक बैलेंस की जांचए बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफरए बिजली बिल भुगतान और फास्टैग रिचार्ज सहित कई तरह के ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाएगी।