कार्रवाई नहीं होने पर बीकानेर में वयोवृद्ध चढ़ गया टंकी पर, पुलिस व प्रशासन के हाथ-पैर फूले
बीकानेर अबतक. 17 फरवरी
बीकानेर। नशा चाहे कितना भी अधिक हावी क्यों न हो जाएं, अब नशे के खिलाफ लोग मुखर होने लगे है। बीकानेर में जस्सूसर गेट क्षेत्र स्थित शराब ठेके के विरोध के बाद पुलिस व प्रशासन को लिखित में देने के बावजूद शराब ठेके पर कोई एक्शन नहीं होने से नाराज व उद्वेलित 80 वर्षीय बुजुर्ग शनिवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिससे एकबारगी पुलिस व प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।
दरअसल, मामला नोखा के रोड़ा गांव का बताया जा रहा है। जहां स्थित शराब ठेके का 80 वर्षीय चन्द्रसिंह राजपूत पिछले लम्बे समय से विरोध कर रहे है। गांव के बीचोबीच शराब ठेका होने के कारण आए दिन इस पर शराबी उत्पात मचाते है। यही नहीं इस शराब ठेके वाली गली से गुजरने वाली बहन-बेटियों पर वहां बैठें शराबी फब्तियां कसते है। इसको लेकर उन्होंने कई बार पुलिस व प्रशासन को लिखित में कार्रवाई करने की मांग की। इसके बावजूद शराब ठेके पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे तंग व परेशान होकर बुजुर्ग शनिवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई तथा टंकी के नीचे लोगों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना मिलने पर सरपंच, पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है तथा टंकी पर चढ़े चन्द्रसिंह से समझाइश करने में जुटे है।