बीकानेर: विवाहिता के साथ मारपीट कर नवजात को नहर में फेंक मार डाला
बीकानेर अबतक. 16 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में अभी पूर्व में पिता द्वारा नवजात पुत्र तथा कपिल सरोवर में सात वर्षीय अपने पुत्र को फेंकने की वारदात को लोग अभी तक पूरी तरह से भूल भी नहीं पाए है, कि इसी प्रकार का एक ओर मामला श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां विवाहिता के साथ मारपीट कर नवजात शिशु को नहर में फेंककर मार डालने का आरोप पीडि़ता ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ लगाते हुए उन पर मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक बीठनोक निवासी धापू उर्फ किरण पत्नी चान्द प्रकाश ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में पति, सास व ससुर पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर के मोहनगढ़ निवासी उसके पति चान्दप्रकाश भील, ससुर शब्बीराम व सास बादू ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उसके नवजात शिशु को नहर में फेंककर मार डाला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।