बीकानेर: डीजल भरवाने के बाद बदमाश इस पेट्रोल पम्प से लूट ले गए 50 हजार रुपये
बीकानेर अबतक. 16 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में रोड़ा रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प से लूट की वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने पहले गाड़ी में तेल भरवाया और उसके बाद सेल्समैन के साथ मारपीट कर उससे 50 हजार रुपये छीन फरार हो गए। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। दरअसल, मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है। जहां रोडा रोड स्थित गोदारा पेट्रोल पम्प पर वारदात हुई है।
इस आशय की रिपोर्ट पेट्रोल पम्प के मैनेजर नोखा कस्बे की वार्ड 41 निवासी सुभाष विश्नोई पुत्र रामस्वरूप ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वारदात के वक्त पेट्रोल पम्प पर विक्रम सिंह सेल्समैन था। बताया कि बुधवार को बीकानेर नम्बरों की एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी पेट्रोल पम्प पर आकर रूकी। आरोप है कि इस गाड़ी से कूदसूं निवासी रामप्रसाद उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामनिवास विश्नोई व उसके दो साथी गाड़ी से नीचे उतरे। इन्होंने इस गाड़ी तथा गाड़ी में रखे एक ड्रम में तेल भरवाया। आरोप है कि जब सेल्समैन विक्रम सिंह ने इनसे रुपये मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा दिनभर पेट्रोल पम्प के कलेक्शन के रूप में 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।