बीकानेर: विवाहिता को जहर पिलाने तथा हाथ की नसें काट देने का आरोप, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 16 फरवरी
बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में विवाहिता को जहर देने तथा उसके हाथ की नसें काट देने का मामला सामने आया है। जोधपुर निवासी मोहम्मद रमजान ने इस आशय की रिपोर्ट देशनोक थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी बहन समीम बानों देशनोक कस्बे में ब्याही हुई है। आरोप है कि 14 फरवरी को उसके पति व ससुराल वालों ने उसको जहर देकर उसके हाथ की नसें काट डाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बरकत अली, अब्दुल व हुसना बानों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।