

बीकानेर: युवती के कपड़ों में लगी आग, मौत, चूल्हे पर काम करते वक्त हुआ हादसा
बीकानेर अबतक. 15 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में आग से झुलसने पर एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वह चूल्हे पर काम कर रही थी। इसी दरम्यान उसके कपड़ों में आग लग गई। जिससे गंभीर झुलसने की वजह से उसकी मौत हो गई। दरअसल, यह मामला नोखा कस्बे के कानपुर बस्ती का है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतका के भाई देवीलाल पुत्र मोहनलाल ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन गोमती (20) चूल्हे पर काम कर रही थी। इसी दौरान उसके कपड़ों में आग लग गई। जिसकी वजह से उसकी बहन गंभीर रूप से झुलस गई और झुलसने से उसकी मौत हो गई।