

बसंत पंचमी: सरस्वती मां की 101 तस्वीरें की वितरित
बीकानेर अबतक. 14 फरवरी
बीकानेर। बसंत पंचमी महोत्सव पर माता जी मंदिर जुबली नागरी भंडार में सवा लाख मंत्रों का उच्चारण कर पूजन किया गया साथ ही प्रसाद का भोग लगाया, कॉपी, कलम की भी पूजा की गई। पूजन के बाद सरस्वती भार्गव ने मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित सरस्वती मां की 101 तस्वीरों को मंदिर, हॉस्पिटल के पास कच्ची बस्ती, पवनपुरी कच्ची बस्ती में वितरण किया गया। इस महोत्सव में सरस्वती भार्गव, रवीना, मिलन, शशि गुप्ता, रेखा मोदी, मधु जी, पवन जी मोदी इत्यादि उपस्थित रहे।