बीकानेर: फर्जी हस्ताक्षर व बैंक अकाउंट में दूसरे मोबाइल नम्बर लिंक करवाकर रुपये निकालने का आरोप
बीकानेर अबतक. 15 फरवरी
बीकानेर। धोखाधड़ी का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नया बाजार, रावत भाटा जिला चितौडगढ़़ निवासी स्वामी शर्मा ने सुदर्शन नगर नागनेची मंदिर के पास रहने वाले यतेन्द्र कुमार शर्मा के खिलाफ दर्ज करवाया है। पुलिस को रिपोर्ट में परिवादिया ने बताया कि आरोपी यतेन्द्र ने इनकम टैक्स विभाग में फर्जीवाड़ा कर उसके नाम से आईटीआर द्वारा और उसमें उसकी इनकम ढाई लाख रुपए होना फर्जी अंकित की और उस आईटीआर को अदालत में पेश कर फर्जी दस्तावेज उपयोग में भी लिया। आरोप है कि उसके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से रुपए निकालकर धोखाधड़ी की तथा बैंक के खातों में अपना मोबाइल नंबर लिखा कर धोखाधड़ी की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।