बीकानेर के संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर बदले, वंदना कमिश्नर, नम्रता जिला कलक्टर
बीकानेर अबतक . 14 फरवरी


बीकानेर। बीकानेर में पहली बार महिला आईएएस अधिकारियों को न सिर्फ जिले की बल्कि समूचे संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार ने 33 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में बीकानेर में डिविजनल कमिश्नर और कलक्टर दोनों को बदल दिया है। अब दोनों पदों की जिम्मेदारी महिलाओं के पास होगी। पहला अवसर है जब बीकानेर में कमिश्नर, कलक्टर और एसपी तीनों पदों पर महिलाएं हैं। यहां तक कि सीओ सदर भी महिला है।
राज्य सरकार ने संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया का ट्रांसफर कर उन्हें कोटा संभागीय आयुक्त लगाया है। जबकि बीकानेर में उनके स्थान पर वंदना को संभागीय आयुक्त बनाया है। इसी प्रकार से बीकानेर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को उदयपुर निदेशक खान व भूविज्ञान विभाग में लगाया गया है। जबकि उनके सथान पर नम्रता वृष्णि को जिला कलक्टर लगाया गया है। पूर्व में वृष्णि संयुक्त शासन सचिव कर विभाग में थी।