बीकानेर: अग्निवीर योजना के तहत नई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू

बीकानेर अबतक. 13 फरवरी
बीकानेर। भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत जनरल ड्यूटी, टेक्नीकल, ऑफिस सहायक (क्लर्क), स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, एन.ए या एन.ए (वेटेरीनरी) और महिला सेना पुलिस आदि पदों के लिए साल 2024-25 भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर आवेदन कर सकते हैं।
सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल रखी गई है, यानी उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 2003 से 1 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो। अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास के लिए लंबाई कम से कम 169 सेमी और छाती 77 सेमी हो, 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो। कुछ राज्यों में लंबाई 170, कुछ में 165, तो कुछ में 163 ही मांगी गई है। अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल 162 सेमी लंबाई हो। छाती 77 सेमी हो, 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो।