बीकानेर में हाइवे पर चावल से भरे ट्रक में लगी आग, चालक व परिचालक बाल-बाल बचे
बीकानेर अबतक . 14 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में हाइवे पर चावल से लदे एक ट्रक में अचानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चालक व परिचालक ने ट्रक से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक में लगी आग बुझती तब तक पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। दरअसल, यह हादसा बुधवार को महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में अरजनसर के निकट हुआ। चालक व परिचालक ने नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रक महाजन से दो किलोमीटर दूर हाइवे पर अरजनसर के पास से होकर जा रहा था। उसी दरम्यान ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से हाइवे तकरीबन एक घंटे तक बाधित रहा। ट्रक के जलने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। ट्रक में आग लगने पर मौके पर जमा हुए लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक के पिछले हिस्से में रखे चावलों ने आग पकड़ ली तथा ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा। बताया गया कि सूरतगढ़ की ओर से यह चावलों से भरा ट्रक बीकानेर की ओर आ रहा था। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बहुुत देर हो चुकी थी।