
नाबालिग प्रेमी युगल की खौफनाक साजिश: शादी के लिए दूसरी लडक़ी को मार डाला
न्यूज नेटवर्क. 06 फरवरी
बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना इलाके में हत्या का दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नाबालिग प्रेमी युगल ने मिलकर एक नाबालिग स्कूली छात्रा की हत्या कर दी। उसके बाद यह प्रेमी युगल फरार हो गया। तीन दिन की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। नाबालिग प्रेमी जोड़े को गुजरात से पकड़ा गया है। यह प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए यह खौफनाक साजिश रची थी। उन्होंने हत्या की यह साजिश क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर की थी लेकिन सफल नहीं हो पाए।
बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी ने बताया कि बीते 2 जनवरी को भोगापुरा गांव के एक कुएं में डेड बॉडी मिली थी। इसकी पहचान गांव की ही काली नाम की महिला ने की। उसने बताया कि उसकी बेटी गायब है। यह उसी की डेड बॉडी है। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि गांव की एक अन्य नाबालिग भी गायब है। इस पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उसने अपनी छानबीन तेज की।
जांच-पड़ताल में सामने आया कि वह नाबालिग गुजरात में है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैस कर वहां पहुंची। वहां उसके साथ एक युवक भी था। वह भी नाबालिग निकला। पुलिस ने नाबालिग युवक को तो पकड़ लिया पर लेकिन तब तक उसने अपनी प्रेमिका को दूसरी बस में बिठाकर फरार करा दिया था। उसके बाद पुलिस ने करीब 30 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। पुलिस ने कई बसों की तलाशी ली तब जाकर वह नाबालिग लडक़ी पकड़ में आई। उससे हुई पूछताछ में वारदात का खुलासा हो गया। प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने बताया कि वे क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा करते थे। वहीं से उनको हत्या का यह आइडिया आया। नाबालिग लडक़ी ने बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। इसके लिए उसने यह प्लान बनाया। उसने 1 तारीख को अपनी सहेली उसे अपने पास बुला लिया और वहीं पर अपने प्रेमी को बुला लिया। वे दिनभर खेत आदि में छिपे रहे। रात में उसकी हत्या कर दी और उस लडक़ी को खुद के कपड़े पहना दिए। उसके बाद दोनों ने तय किया था कि इसकी डेड बॉडी को कुएं में फेंक देंगे। डेड बॉडी जब गल जाएगी तो इसकी पहचान नहीं हो पाएगी। नाबालिग लडक़ी ने बताया कि उसने सोचा कि घर वाले मेरे कपड़े देखेंगे तो उन्हें लगेगा कि मैं मर गई हूं। इसलिए हमने उस लडक़ी के शरीर पर नाम समेत जितने भी निशान थे उन्हें मिटाने की भी कोशिश की। चेहरे पर भी एक निशान बना दिया जिससे पहचान नहीं हो सके।